सीवान : गैरमजरुआ लोक भूमि पर बने मकान को जेसीबी से तोड़कर हटाया गया अतिक्रमण
राहुल कुमार सिंह
सीवान में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खानपुर खैराटी गांव में शुक्रवार को गैरमजरूआ मालिक (लोक भूमि) जमीन को अतिक्रमित कर उसपर अवैध रूप से बने मकान को जेसीबी मशीन से तोड़ कर अतिक्रमण से मुक्त किया गया.
बता दें कि इस जमीन पर वर्षो से गांव वाले होलिका दहन करते आ रहे हैं. लेकिन कुछ दिन पहले ही खैराटी निवासी अनिल शर्मा के द्वारा अवैध रूप से इस जमीन पर पक्का मकान बना लिया गया. वर्तमान में हर साल होलिका दहन करने पर उनके द्वारा रोक लगाई जाती थी. जिसके चलते गांव वालों से हर साल बक झक होती रहती. उनके घर के पश्चिम की ओर सटे डॉ नसीर अहमद का लागभग 9 कट्ठा जमीन है. जिसका रास्ता अब बिल्कुल बंद हो चुका है. जिसको लेकर तीन साल पहले बिहार लोक शिकायत निवारण आधिकार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था. उसी आदेशानुसार हुसैनगंज अंचलाधिकारी सिद्धनाथ सिंह ने जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराया. उन्होंने बताया कि यह जमीन लोक भूमि है, जिसका खाता नंबर 110 और खेसर नंबर 2325 और रकबा 16 धुर है.
मौके पर अंचलाधिकारी सिद्धनाथ सिंह, थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक अशोक पांडेय, पुअनि राजेश कुमार, पुअनि जहाँगीर खान एवं काफी संख्या में पुलिस बल की तैनात थी, जिसमे एक महिला कर्मी भी मौजूद थी. अतिक्रमण को बिल्कुल शांतिपूर्वक मुक्त कराया गया.
Comments are closed.