झपताल की विभिन्न लयकारी सीखें सबसे आसान तरीके से…
श्वेता श्रीवास्तव
गाते बजाते समय कोई ना कोई लाए अवश्य रहती है जिसे विलंबित मध्य या द्रुत लय कहते हैं. इसके अतिरिक्त थोड़े समय के लिए अन्य लय दिखाया करते हैं, जिन्हें लयकारी कहते हैं. जैसे दुगुन, तिगुन, चौगुन आदि.
जिस में एक मात्रा पर एक शब्द अथवा एक अंक बोला जाए उसे ठाह लय कहते हैं.
ठाह की दुगुनी तेज लय को दुगुन कहते हैं इसमें अंको को एक चंद्राकार में लिखते हैं.
ठाह लय कि एक मात्रा में 3 अंक या तीन शब्द बोलने से ही तीगुण की लयकारी होती है.
इसी प्रकार ठाह लय है कि एक मात्रा में 4 अंक या 4 शब्द बोलने को चौगुन की लयकारी कहते हैं, इसमें 4 अंकों को एक चंद्र कार में लिखते हैं.
Comments are closed.