बांका : आसनसोल की एम्बुलेंस से भारी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार
आमोद कुमार दुबे
बांका उत्पाद निरीक्षक प्रमोद मंडल एंव उनकी टीम को बुधवार देर रात एक एम्बुलेंस से भारी मात्रा में शराब की खेप पकड़ने में सफलता मिली है. जिसमे दो शराब तस्कर को भी हिरासत में ले लिया गया है. दोनो तस्कर सहित एम्बुलेंस को उत्पाद विभाग द्वारा अपने कार्यालय ले जाया गया है.
उत्पाद निरीक्षक प्रमोद मंडल ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ चांदन थाना के दर्दमारा सीमा पर शराब की जांच के लिए गए थे. कुछ देर बाद देवघर की तरफ से आसनसोल की एक एम्बुलेंस तेजी से बेरियर की ओर आयी. उसमे कोई रोगी नही होने पर उनलोगों को शंका हुई तो उक्त एम्बुलेंस को रोकने को कहा गया. जिसपर उसके चालक ने आनाकानी किया. तब उसे रोककर जांच की गई तो उसमें कई बैग से शराब बरामद किया गया. जिसमें कुल 200 बोतल रम मेकडवेल 750 एमएल का बरामद किया गया.
जिसके बाद एम्बुलेंस चालक और उसमें बैठे युवक को गिरफ्तार जर लिया गया. दोनो की पहचान मोहन सिंह, बेलन बाजार मुंगेर एंव मो रेहात आसनसोल के रूप में हुई है. वहीं जब्त शराब की कीमत 67 हजार बताया जा रही है. इससे पूर्व भी कांवरिया पथ पर भी देवघर के एक एम्बुलेंस से चांदन पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद किया था.
Comments are closed.