सीवान : महाराजगंज में प्रशासन के कड़े रूख से इन्टरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन भी एक न चली नकलचियों की
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में चल रहे बिहार इन्टरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन कादाचारमुक्त माहौल में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ. अनुमंडल प्रशासन के कड़े रूख से शहर के सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न हुई.
बता दें कि कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर अनुमंडल प्रशासन परीक्षा के शुरूआत से ही काफी मुस्तैदी के साथ लगा रहा. वही प्रशासन के कड़े रूख से नकलचियों एक न चली. अनुमंडल मुख्यालय में सात परीक्षा केन्द्र बनाए गए जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा शहर के चार परीक्षा केन्द्रो को आदर्श परीक्षा केन्द्र बनाया हैं.
शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार एएसपी संजय कुमार, डीसीएलआर प्रवीण कुमार, थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा व सीओ योगेश दास भारी संख्या में दल-बल के साथ अन्य पदाधिकारी मुस्तैदी के साथ लगे रहे…
Comments are closed.