Abhi Bharat

सीवान : जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने प्रतापपुर जाकर मृत्तक मो यूसुफ के परिजनों से की मुलाकात

एन के भोलू

https://youtu.be/OC8-WZu3Ofs

सीवान में सोमवार को जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो सांसद पप्पू यादव पहुंचे. जहां उन्होंने पिछले दिनों गोली मारकर हत्या किए गए मृत्तक मो यूसुफ के परिजनों से हुसैनगंज के प्रतापपुर गांव में जाकर मुलाकात किया.

बता दें कि सांसद पप्पू यादव अपने लाव लश्कर के साथ प्रतापपुर पहुंचे और मृतक युसूफ के दादा से मुलाकात कर उन्हें इस दुःख की घड़ी में ढाहस दिलाया. सांसद ने परिजनों से मुलाकात करने के बाद सीवान लौटे और एक प्रेसवार्ता किया. प्रेसवार्ता में पप्पू यादव ने युसूफ हत्याकांड की उच्च स्तरीय जाँच की मांग करते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. पप्पू यादव ने कहा कि मो यूसुफ पूर्व राजद सांसद मो शहाबुद्दीन का भतीजा था, ऐसे में जब शहाबुद्दीन जेल में हैं तो उनके परिवार के सदस्य की हत्या की जा रही है, वे अब शहाबुद्दीन के परिवार के पीछे खड़े रहेंगे और उनकी हिफाजत करेगें.

वहीं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी द्वारा सीबीआई अधिकारियों को गिरफ्तार करवाने की बबतबपुछे गए एक सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने कहा कि ममता बहादुर है. फिर उन्होंने बिना नाम लेते हुए केंद्र की सरकार को छुतहर बताया.  

You might also like

Comments are closed.