Abhi Bharat

चाईबासा : उपायुक्त ने किया 30वें सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ

संतोष वर्मा

चाईबासा में 30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को समाहरणालय परिसर में मुख्य अतिथि उपायुक्त अरवा राजकमल ने प्रचार वाहनो के काफिले एवं एलईडी वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि 30 वें सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सातों दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर सड़क सुरक्षा को लेकर आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने सड़क सुरक्षा समिति द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की. वहीं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने कहा कि वर्तमान में हत्या व विभिन्न अपराधों से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं की घटना हो रही है, जो चिंता का विषय है. हालांकि इसके रोकथाम को लेकर हर स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा की सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन के साथ साथ नियमित रूप से हेलमेट एवं वाहनों के कागजातों की जांच की जाएगी. उन्होंने जनता से यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की. इससे पुर्व उपायुक्त द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगो सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई गई.

मौके पर मुख्य रूप से अपर उपायुक्त सह जिला परिवहन पदाधिकारी जय किशोरप्रसाद, एएसपी अभियान मनीष रमण, सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष कुमार ठाकुर, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडे, पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप उरॉव, सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी खुसेन्द्र सोन केशरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजा राम गुप्ता, नितेश राठोड़, पीआईयू टीम के देवासीष साहू, अरुण सिंह,आनंद आर्य,कुबेर महतो,सालेंन पूर्ति के अलावा विभिन्न विभागों के कर्मी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.