बाढ़ : अवैध बालू खनन को लेकर एएसपी लिपि सिंह ने की छापेमारी, एक पोपलेन व चार हाईवा सहित दो गिरफ्तार
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ के घोसवरी और मरांची थाना क्षेत्रों में अवैध बालू खनन और हाईवे किनारे डंपिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई।मरांची थाना क्षेत्र में गंगा नदी में अवैध बालू खनन की शिकायत मिलने के बाद छापामारी की गई. मरांची थाना द्वारा एक पोकलेन और चार हाईवा जब्त किया गया है.
बता दें कि मामले में दो लोगों को मरांची थाना द्वारा हिरासत में लिया गया है. घोसवरी में बड़े पैमाने पर हाईवे किनारे ही बालू कारोबार की सूचना मिलने पर छापामारी की गई. हाईवे पर ही ट्रकों और ट्रैक्टरों को लगा कर अवैध तरीके से बालू की डंपिंग लोडिंग और अनलोडिंग कराया जा रहा था. एडीजी मुख्यालय के स्पष्ट आदेश के बावजूद यह संचालित हो रहा था. सूचना मिलने के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक लीपी सिंह ने छापामारी की.
गौरतलब है कि घोसवरी थाना क्षेत्र के गोसाई गांव में 6 टिपर, 12 ट्रैक्टर, एक हाईवा, चार ट्रक, 3 जेसीबी और चार बाइकों को जब्त किया गया है. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।मरांची थाना क्षेत्र में एक पोकलेन और चार हाईवा जब्त किया गया है तीन हाईवा गाड़ी पर गंगा नदी से काटा काटा गया बालू लदा हुआ था, जिसे चिमनी भट्ठा पर ले जाया जाना था. घोसवरी और मरांची थानों को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
वहीं घोसवरी थानेदार से स्पष्टीकरण की मांग भी की गई है अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, मुख्यालय के आदेशों का उल्लंघन करने और पूर्व में दिए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर स्पष्टीकरण पूछा गया है. घोसवरी थानाध्यक्ष को इस मामले में दोषी पाया गया है. उनकी लापरवाही को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों के पास कार्रवाई की अनुशंसा भेजी जा रही है.
Comments are closed.