मुजफ्फरपुर : गैंगवार में ताबड़तोड़ फायरिंग, बस स्टैंड ठेकेदार की मौत
एम के सिंह
उत्तर बिहार के प्रमुख औद्योगिक केन्द्र मुजफ्फरपुर का बैरिया बस स्टैंड गुरुवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. यहां गैंगवार में हुई फायरिंग में दो लोगों को गोलियों से भून दिया गया. इस दौरान एक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल है. घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार बस स्टैंड में आपसी वर्चस्व को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.
बैरिया में अंधाधुंध फायरिंग से बस स्टैंड एवं आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. यहां करीब 50 राउंड फायरिंग किए जाने की सूचना है. मृतक की पहचान बस स्टैंड ठेकेदार कुंदन सिंह के रुप में हुई है. गोलीबारी से जख्मी एक जवान को मां जानकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को शीत बसंत नामक बस पर दिनदहाड़े अंजाम दिया गया. बस के गेट पर बिखरे खून के धब्बे घटनाक्रम की पूरी कहानी बयां कर रहे थे. फायरिंग की घटना से बैरिया इलाके में दहशत का माहौल है.
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर एसएसपी, एसपी अभियान, सिटी एसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए है. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड पर कब्जे को लेकर कुख्यात चुन्नू ठाकुर एवं बस स्टैंड ठेकेदार कुंदन सिंह के बीच पहले से अदावत चली आ रही थी. पूर्व में भी वर्चस्व को लेकर दोनों गुटों के बीच झड़पे भी हुई थी.
Comments are closed.