सीवान : व्यवहार न्यायालय की मांग को लेकर अनशनकारी अधिवक्ताओं से मिले जिला एवं सत्र न्यायाधीश
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय की स्थापना की मांगो को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में चल रहे धरना प्रदर्शन के 14वें दिन अधिवक्ता संघ के धरना प्रदर्शन और अनिश्चितकालीन आमरण अनशन के मद्देनजर शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर और एडीजे विनोद कुमार शुक्ला ने अनशनकारी अधिवक्ताओं से मुलाकात की.
इस दौरान उन्होनें आमरण अनशन पर बैठे अधिवक्ताओं से कहाँ की हम अपना रिपोर्ट हाईकोर्ट में भेज देगें तथा जल्द से जल्द नयायालय शुरू करने को लेकर पहल करेंगे. वहीं उन्होंने अनशनकारी अधिवक्ताओं से अनशन समाप्त करने की अपील की, जिसे अधिवक्ता संघ ने नामंजूर कर दिया.
वहीं जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर और एडीजे बिनोद कुमार शुक्ला ने पूर्व अनुमंडल कार्यालय सह चन्द्रशेखर पुस्तकालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होनें वहां पर इजलास, चैम्बर व उपस्कर आदि का अवलोकन किया. उसके बाद अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंच कर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय शुरु करने की सभी संभावनाओं पर अधिवक्ता संघ के सचिव दिनेश कुमार सिंह बातचीत की. उन्होनें कहा कि इस संबंध में अपना रिपोर्ट हाईकोर्ट में भेज देगे.
Comments are closed.