Abhi Bharat

नालंदा : शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, कच्चा स्प्रिट व उपकरणों के साथ एक गिरफ्तार

प्रणय राज

https://youtu.be/VnCbUi4HsKQ

नालंदा पुलिस में सारे थाना इलाके के भिखनी बीघा गांव में आरओ वाटर प्लांट की आड़ में चल रहे अवैध शराब फैक्ट्री का उदभेदन करते हुए भारी मात्रा में शराब कच्चा स्प्रिट और शराब पैक करने की मशीन के साथ एक धंधे बाज को गिरफ्तार कर लिया है.

डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी भिखनी बीघा गांव में उमेश महतो के बगीचे में अवैध रूप से शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही है. जहां पुलिस टीम ने छापा मारा वहां से 40 लीटर कच्चा स्प्रीट 140 लीटर निर्मित शराब 270 पाउच देसी शराब के साथ साथ बंगाल उत्पाद का भारी मात्रा में शराब पैक करने का रैपर  बरामद किया गया.

मौके से पुलिस ने एक धंधेबाज़ मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि यह लोग बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार करते थे, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

You might also like

Comments are closed.