नालंदा : शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, कच्चा स्प्रिट व उपकरणों के साथ एक गिरफ्तार
प्रणय राज
नालंदा पुलिस में सारे थाना इलाके के भिखनी बीघा गांव में आरओ वाटर प्लांट की आड़ में चल रहे अवैध शराब फैक्ट्री का उदभेदन करते हुए भारी मात्रा में शराब कच्चा स्प्रिट और शराब पैक करने की मशीन के साथ एक धंधे बाज को गिरफ्तार कर लिया है.
डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी भिखनी बीघा गांव में उमेश महतो के बगीचे में अवैध रूप से शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही है. जहां पुलिस टीम ने छापा मारा वहां से 40 लीटर कच्चा स्प्रीट 140 लीटर निर्मित शराब 270 पाउच देसी शराब के साथ साथ बंगाल उत्पाद का भारी मात्रा में शराब पैक करने का रैपर बरामद किया गया.
मौके से पुलिस ने एक धंधेबाज़ मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि यह लोग बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार करते थे, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Comments are closed.