बेगूसराय : खसरा-रूबेला के टीका लगने से चार दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार
पिंकल कुमार
बेगूसराय में सोमवार को खसरा-रूबेला के टीका पड़ने के बाद तकरीबन चार दर्जन बच्चे बीमार हो गये. जिनमें से पांच की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मामला बछवारा प्रखंड के मध्य विद्यालय गोधना की है.
बताते चलें कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गोधना में खसरा रूबेला टीकाकरण का कार्यक्रम किया गया था, लेकिन टीका लगते ही स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन फानन में अभिभावकों के द्वारा उन्हें स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से बच्चों की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेगूसराय सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
फिलहाल, चिकित्सक दावा कर रहे हैं कि सभी बच्चों की स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी प्रकार की हानि नहीं होने दी जाएगी. लेकिन स्थानीय लोग स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताते हैं कि विभाग के द्वारा अनट्रेंड लोगों से टीकाकरण का कार्य करवाया जा रहा है, जिस वजह से ऐसी स्थितियां सामने आ रही है.
Comments are closed.