Abhi Bharat

चाईबासा : टाटा स्टील नोआमुंडी ने मनाया 70वां गणतंत्र दिवस

संतोष वर्मा

चाईबासा में नोआमुंडी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 26 जनवरी को शानदार तरीके से देश का 70वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. मनीष मिश्रा, जीएम, ओएमक्यू (ओर, माइंस ऐंड क्वैरीज), टाटा स्टील ने भारी भीड़ की मौजूदगी में राष्ट्र ध्वज फहराया. इसी दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था.

सभा को संबोधित करते हुए मनीष मिश्रा ने कहा कि मैं आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देता हूं. हमारे लिए अब तक की यात्रा वास्तव में अभूतपूर्व रही है. भविष्य में प्रवेश करने के साथ ही हमें अपने पर्यावरण में बेहतर माहौल के लिए प्रयास करना चाहिए. स्वतंत्रता के साथ एक बेहतर कल के निर्माण की जिम्मेदारी आती है. टाटा स्टील में हम राष्ट्रों के विकास में एक उत्प्रेरक रहे हैं और अपने सभी स्टेकहोल्डरों के प्रति हमारी जिम्मेदार और प्रतिबद्ध जारी रहेगी.आगे समुदायों के साथ काम करते हुए हम अपने क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के मानकों उपर उठाना चाहते हैं.

नोआमुंडी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कंपनी के कर्मचारियों एवं स्कूल के बच्चों ने प्रभात फेरी, मार्च पास्ट, झांकी-प्रदर्शनी और कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. सेंट मेरीज स्कूल, टाटा-डीएवी पब्लिक स्कूल, मिडिल इंगलिश स्कूल, नोआमुंडी, पद्मावती जैन शिशु मंदिर और प्रो0 अब्दुल बारी मेमोरियल के बच्चों, स्थानीय समुदाय के नेताओं और आम नागरिकों समेत 6000 से अधिक लोगों ने इस जश्न में हिस्सा लिया. विभिन्न स्कूलों द्वारा प्रदर्शित झांकियां प्रकृति, सुरक्षा और स्कूल से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर केंद्रित थीं. मिडिल इंगलिश स्कूल, नोआमुंडी को शानदार प्रस्तुतिकरण के लिए ओवरऑल विजेता घोषित किया गया.

इस अवसर पर ओएमक्यू डिवीजन के 45 कर्मचारियों को समर्पित एवं अथक सेवा के लिए लांग सर्विस अवार्ड प्रदान किया गया तथा टाटा स्टील हॉस्पीटल नोआमुंडी में भर्ती मरीजों के बीच फलों का वितरण किया गया. सेंट मेरीज स्कूल ने सीनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट प्रस्तुति पुरस्कार जीता, जबकि कैंप स्कूल को जूनियर वर्ग में इसी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पद्मावती जैन शिशु मंदिर ने सीनियर ग्रुप में सर्वश्रेष्ठ पेजेंट्री पुरस्कार जीता और जूनियर ग्रुप में मिडिल इंग्लिश स्कूल ने यह पुरस्कार जीता. इंजीनियरिंग सर्विसेज की टीम सर्वश्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार मिला. सर्वश्रेष्ठ ऊर्जावान टीम का पुरस्कार राजकीय मध्य विद्यालय, नोआमुंडी मार्केट को दिया गया. सर्वश्रेष्ठ अनुशासित स्कूल का पुरस्कार प्रोफेसर अब्दुल बारिक मेमोरियल हाई स्कूल, नोआमुंडी को दिया गया और सर्वश्रेष्ठ पोशाक पुरस्कार सेंट मेरीज स्कूल, नोआमुंडी को मिला.

जीएम इलेवन (ओएमक्यू) और जेनरल सेक्रेट्री (जीएस) इलेवन के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच गणतंत्र दिवस के जश्न का मुख्य आकर्षण था. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये इस मैच को जीएम इलेवन ने जीता. नोआमुंडी के निवासियों के लिए बालीझरन कैंप में एक ओपन सिनेमा शो का भी आयोजन किया गया.

You might also like

Comments are closed.