मोतिहारी : बिहार में न्याय के साथ चल रही सुशासन की सरकार, कार्यकर्त्ता सम्मेलन में बोले महेश्वर सिंह
एम के सिंह
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ सुशासन एवं विकास की सरकार चल रही है. बिहार देश का प्रथम राज्य है,जहां समाज के सभी वर्गों का समुचित विकास हो रहा है. पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया में रविवार को आयोजित जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुये प्रदेश जदयू के वरीय नेता पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कही.
इस मौके पर भारी संख्या में उपस्थित आदिवासी समुदाय के लोगों को संबोधित उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से यहां का लोहार समुदाय काफी पिछड़ा हुआ था लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आदिवासी का दर्जा देकर इस समुदाय को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया है.
सम्मेलन को संबोधित करते हुये प्रदेश जदयू के युवा नेता रामपुकार सिन्हा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्यो की सराहना देश के आलावे विदेशों में भी हो रही है. सीएम नीतीश कुमार की सरकार जनहित में अनेकों योजनाएं चला रहीं है, जिसका लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा है. सम्मेलन को संबोधित करते हुए जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकिशोर ठाकुर ने कहा कि हमारा आदिवासी समाज सीएम नीतीश कुमार का अहसानमंद है. आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में आदिवासी समाज एनडीए के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा. वहीं जदयू जिला अध्यक्ष भुवन पटेल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आसन्न चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत करने एवं बिहार सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.
कार्यकर्ता सम्मेलन को जिला जदयू के संगठन प्रभारी अरुण कुशवाहा, प्रदेश सेवा दल के उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष वसील अहमद खान, प्रखंड युवा जदयू अध्यक्ष मो इश्हाक आजाद, छात्र नेता कुमार दीपक इत्यादि ने संबोधित किया. कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमीरी लाल ठाकुर ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन केसरिया प्रखंड जदयू अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने किया.
Comments are closed.