Abhi Bharat

चाईबासा : मोबाइल टावर से बैट्री चुराने वाला गिरफ्तार, चोरी की 16 बैटरियां बरामद

संतोष वर्मा

https://youtu.be/5D5m6ZbZxpc

चाईबासा के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में लगे अलग अलग कंपनी के मोबाइल टावरों से हो रही बैट्री चोरी की घटना से परेशान जगन्नाथपुर पुलिस को मिली बड़ी राहत. शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास और जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक के संयुक्त नेतृत्व में हुई ब्यापक छापामारी में मौलानगर के साविर अहमद के घर से छह बैट्री बरामद किये गये जबकि रहिमाबाद में शहबाज आलम के घर से आठ बैट्री बरामद किया गया. वहीं शहबाज आलम फरार बताया गया, जबकि सविर अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि पिछले कई महिनों से जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में लगे मोबाईल टावरों से बैट्री चोरी की घटना सुनने को मिल रही थी .वहीं इस घटना को लेकर जगन्नाथपुर लगातार गुत्थी सुलझाने का कार्य में लगी हुई थी, कई बार छापामारी भी किया गया था. इस सबंध में जियो (रिलाइंस) टावर के एक कर्मचारी ध्रमेंद्र गुप्ता द्वारा थाना में बेट्री चोरी होने का शिकायत भी दर्ज कराया था. जिस पर पुलिस कड़ी निगाह रखी थी. पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि इस घटना से संबधित जगन्नाथपुर पुलिस को गुप्त सुचना मिली की मौलानगर और रहिमाबाद में चोरी के बैट्री रखा हुआ है. सुचना के अनुसार छापामारी दल ने मौलानगर के सविर अहमद के घर छापामारी किये जाने पर जियो रिलाइंस कंपनी के छह बेट्री बरामद किया गया जो कि सविर के घर में उक्त बेट्री का उपयोग किया जा रहा था. वहीं फिर रहिमाबाद में शहबाज आलम के घर पुलिस छापामारी की तो उसके घर से आठ बैट्री बरामद किया गया. लेकिन शहबाज आलम पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया. जबकि सविर अहमद और शहबाज आलम रिश्ते में चचेरा भाई है.

छापामारी दल में पुलिस निरिक्षक सुरेंद्र रविदास, थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक, सअनि उमेश प्रसाद यादव, नंद किशोर सिंह व तारक नाथ सिंह सहित शस्त्रबल मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.