सीवान : आग लगने से आठ झोपड़िया व तीन मवेशी समेत एक वृद्ध झुलसा
ज्योति कुमार सिंह
सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के गभीरार पंचायत के कौडसर बगीचा रात मे अचानक आग लगी एक व्यक्ति आग से झुलस गया जबकि तीन मवेशी समेत आठ झोपड़िया जल गई.
वहिं आग लगने से झोपड़ी में रखी अनाज, कपड़ा आदि सबकुछ जलकर राख हो गये. पीड़ित नन्द जी यादव आग से झुलसने के कारण गंभीर रूप मे रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल मे भर्ती कराया गया जा इलाज की गई. जबकि झुलसी हुई मवेशियों को पशु चिकित्सक कमलेश कुमार सिंह द्वारा घर जा कर किया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित नन्दन जी यादव की झोपड़ी में आग पकड़ी व बचन देव यादव व रामबचन यादव की झोपड़िया धूं-धूं कर चलने लगी. वहीं आग की लपेटे से मवेशियों को बचाने के क्रम में नन्द जी यादव गभीर रूप से जख्मी हो गए. नन्द जी यादव ने चार पाँच दिन पूर्व मवेशी बेच कर पचास हजार रुपया पुनः मवेशी खरीदने के लिए रखा था जो आग के हवाले हो गई. झोपड़ी के कुछ दूरी पर पम्प को चला आग पर काबू पाया गया.
आगलगी में नन्दजी यादव की चार झोपड़िया, तीन मवेशी व आठ क्विंटल अनाज की क्षति हुई है. वहीं रामवचन यादव की दो व बचंदेव यादव की दो झोपड़िया जल कर राख हो गई है. इसके साथ कपड़ा, अनाज, कागजात सहित सभी सुनाने आग के वाले हो गया वहीं आग के कर कारणों कुछ पता नही चल सका है. वहीं हल्का कर्मचारी ने अग्नि स्थल पर पहुच कर जायजा लिया सीओ सुगाली सेठ ने बताया कि अग्नि पीड़ितों को तत्काल सरकारी सहायता दी जाएगी व जाँच के लिए कर्मचारी को आदेश दिया गया.
Comments are closed.