Abhi Bharat

बेगूसराय : शराब स्टॉक मामले में एसपी ने पांच जवानो को किया सस्पेंड

पिंकल कुमार

बेगूसराय जिले में एसपी अवकाश कुमार लगातार एक्टिव मोड में काम कर रहे हैं. अपराधियों के साथ ही साथ अवकाश कुमार अपने कर्मचारियों पर भी कड़ी नजर रखते हैं. इसी क्रम में अवैध शराब भंडारण के मामले में एसपी अवकाश कुमार ने दो सैप जवान, तीन होमगार्ड जवान समेत 5 को गिरफ्तार किया है. एसपी के एक्शन के बाद से ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप है. लगातार इस कार्रवाई के बारे में चर्चा हो रही है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक, एसपी अवकाश कुमार को पहले से इस बारे में सूचना मिल रही थी. जिसके बाद एसपी अवकाश कुमार रविवार को खुद ही गश्त पर निकल पड़े. इसी दौरान सूचना मिली कि इलाके के मुफस्सिल थाना में तैनात पुलिसकर्मी पीने के इरादे से शराब छिपाकर रख रहे हैं. फिर क्या था, चल गया एसपी का कहर. एसपी अवकाश कुमार ने बिना देरी किए मुफस्सिल थाना में कार्रवाई कर दी. ख़बर मिलते ही देर रात करीब 2 बजे एसपी खुद थाना पहुंचे और जांच की. इसी क्रम में चार कार्टून से अधिक शराब रखे जाने की पुष्टि हुई. इस दौरान मालखाना में रखे शराब की भी गिनती की गई.

एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि मामले में संलिप्त कर्मियों को जेल भेजा जाएगा. सैप जवानों का कॉन्ट्रेक्ट समाप्त किया जाएगा साथ ही होमगार्ड जवानों के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

You might also like

Comments are closed.