नवादा : रेलवे फाटक से गुजर रही स्कार्पियो रेल ट्रैक पर फंसी, अंदर बैठे लोगों ने भागकर बचाई जान
सन्नी भगत
नवादा में रेल विभाग का सुरक्षा का मुख्य सूत्र सावधानी हटी, दुर्घटना घटी वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए बुधवार की देर रात पूर्व मध्य रेल अंतर्गत दानापुर मंडल के किउल-गया रेलखंड पर स्थित चातर हाँल्ट के पास अनाधिकृत रेलवे फाटक के पास ट्रेन और स्कार्पियो की जोड़ दार टक्कर हो गई. इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन स्कार्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना के बाद इस रेलखंड पर लगभग डेढ़ घंटे तक परिचालन ठप हो गयी. रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना मिलते ही यातायात निरीक्षक केजी अवधेश कुमार सुमन, पीडब्लूआई नवादा तथा नवादा रेल थानाध्यक्ष हरिनंदन मांझी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किये. ट्रैक की मरम्मति करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.
बताया जाता है कि चातर हाॅल्ट के समीप किलोमीटर 79/16 के पास अनाधिकृत रेलवे फाटक से एक स्कार्पियो पार कर रहा था. तभी स्कार्पियो रेलवे ट्रैक में फंस गया. उसी वक्त गया की ओर से 53616 डाउन गया-जमालपुर फास्ट पैसैन्जर वहां से गुजर रही थी. ट्रेन को आते देख ट्रैक में फसी वाहन को छोड़ कर चालक और उस पर सवार लोग जान बचाकर वहां से भाग गए. इस दौरान वहां से गुजर रही ट्रेन रेलवे ट्रैक पर फंसी स्कार्पियो को अपने चपेट में ले लिया. ट्रेन स्काॅर्पियो को घसीटते हुए लगभग 100 फीट की दूरी तक ले गई. इसके बाद ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन की गति को कंट्रोल करने में सफलता पाई ओर वहीं वाहन के पंचाखे उड़ गए . चालक की सुझ बुझ से एक बहुत बड़ी हादसा तो हुई परंतु इसमें किसी की जान नहीं गई.
हालांकि इस दुर्घटना से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसे रेलवे के कर्मियों ने ठीक किया. बताया जा रहा है कि ट्रेन की गति कंट्रोल नहीं हो पाती तो ट्रेन के कई बोगी के पलटने की सम्भावना थी. यहां बता दें कि इसके पूर्व भी किउल-गया रेलखंड पर स्थित विभिन्न अनाधिकृत रेलवे फाटकों पर कई बार दुर्घटनाएं घट चुकी है. इतना ही नहीं जिस स्थान पर स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हुई वहां इसके पूर्व भी एक ट्रैक्टर ट्रेन के चपेट में आ चुकी है. इस तरह की घटनाओं में अब तक कई लोगों की जानें भी जा चुकी है.
क्या कहते हैं रेल अधिकारी
यातायात निरीक्षक, केजी रेलखंड के अधिकारी अवधेश कुमार सुमन ने बताया कि रेल विभाग समय-समय पर मानव रहित सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक व जागरूकता अभियान चलाया करती थी. लेकिन यह व्यवस्था 15 अगस्त से पूरे देश में रेलवे ने समाप्त कर सभी मानव रहित फाटकों पर कर्मियों की बहाली कर दी है. विभाग अनाधिकृत फाटकों के इस्तेमाल का इजाजत नहीं देती है. लोग अपने स्वार्थ के लिये अनाधिकृत रेलवे समपार बना ले रहे हैं. इसी अनाधिकृत फाटक का शिकार चातर हाॅल्ट के पास स्कार्पियो हुआ है. इस घटना को लेकर एफआईआर किया जा चुका है. वहीं दुर्घटना के बाद ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रेन को करीब 82 मिनट तक रोक कर रखना पड़ा. इस रेलखंड पर कुल 25 अधिकृत रेलवे फाटक हैं. जिसमें 10 इंटर लाॅकिंग के तहत संचालित है और 15 इंजीनीयरिंग के तहत संचालित है. लोगों को ऐसे अनाधिकृत रेलवे फाटक का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दिया गया है.
Comments are closed.