नवादा : चार गांवों को खाली कराने के बाद उठायी गयी दुर्घटनाग्रस्त गैस से भरी लॉरी
सन्नी भगत
नवादा में गत शुक्रवार को एनएच 31 स्थित पटना-राँची रोड पर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटी हिंदुस्तान पेट्रोलियम की गैस टैंक लॉरी को रविवार के दिन उठाकर खड़ा किया गया. इसके लिए सावधानी के लिहाज से डीएम के आदेश से पहले आस पास के चार गांवों को खाली कराया गया.
बता दें कि जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर आस पास सटे चार गांवों को पेपर में इश्तेहार देने के साथ साथ लाउड स्पीकर के माध्यम से घुम घुम कर ग्रामीणों से दो घंटे के लिए अपने अपने घर को ख़ाली करने की अपील की थी. सदर एसडीओ अनु कुमार ने मुफस्सिल थाने के सीतारामपुर, बेलधार, अमेरिका बीघा व त्रिलोकि बीघा के ग्रामीणों से रविवार की सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक अपने घरों को खाली कर सीताराम पुर से एक किलोमीटर के दायरे से बाहर निकल जाने की अनुरोध किया था.
वहीं इस दो घंटे के दौरान इस इलाके में विद्युत सेवा पूरी तरह ठप कर दी गई. इसके अलावा इस क्रम में एनएच 31 पर वाहनों का परिचालन भी ठप रहा. वहीं वाहनों के परिचालन के लिए कुछ घंटो के लिए वाहनों के आवागवन के लिए रूट अलग रास्ते से कर दिया गया. सद्भावना चौक की ओर से बिहार शरीफ की ओर से जाने वाली वाहनों की हिसुआ के रास्ते जाने का निर्देश दिया गया, जबकि बिहार शरीफ से नवादा आने वाले वाहनों को गिरियक से होकर नवादा आने का निर्देश दिया गया.
गौरतलब है कि शुक्रवार किसुभ एनएच 31 पटना-राँची रोड पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम की गैस टैंक लॉरी अनियंत्रित हो जाने के कारण सड़क के किनारे पलट गई थी. इस दुर्घटना में लॉरी के चालक की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं इसे उठाने के लिए ज़िला प्रशासन की तरफ़ से पांच हाइडरा, पांच अग्निशमक वाहन को भी लगा दिया गया. काफ़ी मशक़्क़त के बाद गैस से भरी टैंकलॉरी को सुरक्षित उठा लिया गया.
मौके पर एएसपी अभियान आलोक कुमार, सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा, सदर एसडीओ अनु कुमार, सदर बीडीओ शैलेंद्र कुमार व मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार मौजूद रहे.
Comments are closed.