नवादा : खाना बनाने के दौरान लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख, युवती झुलसी
सन्नी भगत / अरविंद कुमार
नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र के नारपुर पकड़िया गाँव में गैस सलेंडर के रिसाव से खाना बनाने के दौरान आग लगने से गाँव निवासी प्रदीप शर्मा की 15 वर्षीय पुत्री रजनी कुमारी बुरी तरह झुलस गई. वहीं घर में रखे लाखों के समान जलकर राख हो गए.
बता दें कि घास-फुश से बने झोपड़ी नुमा घर में आग लगने की ख़बर पूरी गाँव में आग की तरह फैल गई. वहीं आस पास के ग्रामीणों ने काफ़ी मशक़्क़त के बाद जलती हुई गैस की टंकी को घर से निकाल कर बाहर फ़ेका. आग ने अपना इतना विकराल रूप ले लिया कि घर में रखें सभी सामान जल कर राख हो गया.
वहीं आग से झुलसी युवती को आनन फ़ानन में परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिए उसे हिसुआ पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने बताया कि लड़की पूरी तरह झुलस गई. इसका उचित उपचार किया जा रहा है और अभी लड़की की स्तिथि ठीक बताई जा रही है.
Comments are closed.