Abhi Bharat

मोतिहारी : दिल्ली से सुपौल जा रही बस चकिया में पलटी, चार यात्री गंभीर रूप से घायल

एमके सिंह

पूर्वी चंपारण जिले में गुरुवार एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर यात्रियों से भरी एक बस असंतुलित होकर पलट गयी, जिसमें चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. इस सड़क दुर्घटना में दर्जन भर यात्रियों को आंशिक चोंटे आयी हैं.

यह सड़क दुर्घटना जिले के चकिया थाना क्षेत्र के बनरझुला के समीप घटित हुई है. बस के पलटते ही घटनास्थल पर कोहराम मच गया. आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरु किया और प्रशासन को घटना की सूचना दी. दुर्घटनाग्रस्त बस नई दिल्ली से सुपौल जा रही थी. स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से सभी घायलों को चकिया के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की चिकित्सा की जा रही है.

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर दिल्ली जाने या वहां से वापस लौटने वाली बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने की यह कोई पहली घटना नहीं है. जानकार बताते हैं कि चूकि ये सभी बसें लंबी दूरी तय करके आती हैं जिसके कारण चालक को काफी थकान हो जाती है. फलतः चालक अपना नियंत्रण गाड़ी पर से खो देता है और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है.

You might also like

Comments are closed.