सीवान के मैरवा में डॉन बोस्को स्कूल वैन में बोलेरो ने मारी टक्कर, शिक्षिका समेत छ: घायल
निलेश कुमार श्रीवास्तव
सीवान में शुक्रवार को एक स्कुल वान और बोलेरो के बीच सीधी टक्कर हो गयी. जिसमे वान ड्राईवर और एक शिक्षिका समेत आधा दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राएं घायल हो गये. घटना मैरवा थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर रेलवे ओवर ब्रिज की है. वान डॉन बोस्को स्कूल की बताई जा रही है.
बताया जाता है कि शुक्रवार को सीवान के वैशाखी स्थित के डॉन बास्कोहाई स्कूल की वान स्कूली बच्चो को लेकर स्कूल सीवान आ रही थी. वान में विद्यालय की एक शिक्षिका भी सवार थी. वान जब लक्ष्मीपुर रेलवे ओवर ब्रिज पर चढ़ी उसी समय सीवान की तरफ से काफी तेज गति से जा रही एक बोलेरो ने अनियंत्रित होकर स्कूल वान में टक्कर जड़ दिया जिससे वान के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और वान के ड्राईवर समेत उसमे बैठे स्कूली बच्चे और शिक्षिका घायल हो गयें.
घटना के बाद से स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत सभी घायलों को सीवान सदर अस्पताल पहुँचाया गया. जहां ड्राईवर, शिक्षिका और एक छात्रा व एक छात्र की हलत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों में मैरवा के गोपलचक निवासी जमील अहमद का पुत्र जावेद अख्तर, बिचली बाजार मैरवा निवासी अंजलि राय, सुरभि पाण्डेय, शिक्षिका व ड्राईवर करण की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद से बोलेरो चालक बोलेरो को वहीं छोड़ फरार हो गया. फिलवक्त मैरवा थाना पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
Comments are closed.