सीवान : अकाल मृत्यु के शिकार डॉ ब्रजेश की याद संगीतमय श्रद्धांजलि सभा आयोजित
राहुल कुमार सोनी
सीवान में सोमवार को अपनी तरह का एक अनोखा एवं नया प्रयोग करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र गुप्ता एवं उनके सहयोगियों ने कुछ समय पूर्व अकाल मृत्यु के शिकार डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह की याद में संगीतमय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहर के इलाहाबाद बैंक के नजदीक स्थित सूरज मैरिज हॉल में किया.
जिंदगी में किसी के बिछड़ जाने के दर्द को संजोए मीरगंज से आए संगीत शिक्षक कृष्ण कुमार कुंज की टीम ने जब एक से एक मार्मिक गानों से डॉ बृजेश को श्रद्धांजलि दी तो सभा कक्ष में बैठे सभी लोगों की आंखें नम हो गई. इस दौरान शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के प्रबुद्ध एवं गणमान्य लोगों ने डॉ बृजेश के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
राष्ट्रीय युवा जन जागरण सेवा संस्थान के बैनर तले आयोजित इस संगीत में श्रद्धांजलि सभा के आयोजन कर्ता देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि डॉक्टर बृजेश हर किसी के दिलो दिमाग में रच बस गए थे, अब भी कोई मानने को तैयार नहीं कि वह दुनिया में नहीं है. संगीत सीधे दिलों को छूता है ऐसे में डॉ बृजेश को संगीत के माध्यम से श्रद्धांजलि देने का विचार मन में आया और यह कार्यक्रम इसी का परिणाम है.
इस संगीतमय श्रद्धांजलि सभा में डॉ अरविंद कुमार सिन्हा, डॉ राम इकबाल गुप्ता, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ सौरभ श्रीवास्तव, लायंस क्लब के अध्यक्ष अब्दुल हमीद व सचिव अरविंद पाठक, वरिष्ठ अधिवक्ता सुभास्कर पांडेय, ब्रजमोहन रस्तोगी, प्रमिल कुमार गोप, शिवनाथ सिंह, डॉ विकास कुमार सिंह, प्रो रामचंद्र सिंह, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ आर के पांडेय, डॉ असगर अली, उपसभापति नगर परिषद बबलू साह, वार्ड पार्षद जयप्रकाश गुप्ता, लिसा लाल राजकुमार बस्फोर, राजन साह, अमित कुमार सिंह, सन्नी कुमार, अनुग्रह भारद्वाज , अधिवक्ता पंकज कुमार गुप्ता, राजेश तिवारी, राहुल तिवारी, डॉ मधुसूदन, राजीव रंजन राजू व पत्रकार नवीन सिंह परमार सहित गणमान्य लोग शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक कुमार सिंह ने किया.
Comments are closed.