नालंदा : बिहार शरीफ के सिपाह में निर्माणाधीन वन विभाग के कार्यालय का छत गिरा
प्रणय राज
बिहार शरीफ के सिपाह में करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे वन विभाग के कार्यालय का ऊपरी छत घटिया निर्माण के कारण सेंट्रिंग खोलने के दौरान गिर पड़ा. जिसकी चपेट में आने से वहां कार्यरत मजदूर बाल बाल बचे.
बता दें कि निर्माण कार्य में लगे मजदूरों का कहना है कि यह ढलाई आज से करीब 25 दिन पूर्व की गई थी. आज जब सैंटरिंग खोला जा रहा था, उसी समय ढलाई का पूरा हिस्सा गिर पड़ा. मजदूरों का कहना है कि इसमें घटिया सीमेंट का प्रयोग किया गया हो या फिर सही तरीके से इस की ढलाई नहीं की गई, जिसके कारण छत ढह गया. सरकारी भवनों के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होना यह कोई नई बात नहीं है. मगर छत की ढलाई में इस तरह का घटिया मैटेरियल उपयोग करना किसी की जान से खिलवाड़ करने के बराबर है.
हालांकि मौके पर ना तो ठेकेदार मौजूद थे और ना ही कोई विभागीय अधिकारी. वहीं मीडिया कर्मी को देखते ही वहां मौजूद लोग खिसक गए.
Comments are closed.