चाईबासा : राजस्थान के रिटायर्ड डीजीपी के खाते से रुपये उड़ाने वाले साइबर अपराधी गिरफ्तार
संतोष वर्मा
पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के रहिमाबाद स्थित शैयद चांद टेलीकॉम के संचालक अताउर रहमान राजस्थान के रिटायर्ड पुलिस निदेशक के बैंक खाता से फर्जीवाड़ा कर 16 हजार रूपये निकाल लिये. इस मामले को लेकर शुक्रवार को साइबर अपराध थाना रांची के पुलिस निरिक्षक राजिव रंजन व जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक के संयुक्त तत्वाधान में जगन्नाथपुर में शैयद चांद टेलीकॉम अताउर रहमान के घर करीब आठ घंटे तक छापामारी चली उसके बाद साइबर अपराध करने के आरोप में अताउर रहमान को शनिवार को गिरफ्तार किया गया और साईबर क्राईम विभाग के रांची मुख्यालय ले जाया गया.
इस घटना के बाद क्षेत्र में दिन भर लोगों में चर्चा होती रही. बता दें कि इस मामले में देवघर से भी पूर्व में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हो चुकी है और रांची साइबर थाना में काण्ड संख्या 15/18 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस सबंध में साइबर पुलिस निरिक्षक राजिव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार अताउर रहमान नें सेवा निवृत राजस्थान के पुलिस निर्देशक जो जयपुर में रहते हैं, उनके एसबीआई बैंक एकाउंट से फर्जीवाड़ा कर साईबर क्राईम के तहत रूपये की निकासी की. पुलिस निरिक्षक राजिव रंजन ने बताया कि इस मामले में रांची साइबर थाना में 15/18 काण्ड संख्या दर्ज कियि गया था और मामले की छानवीन की जा रही थी. मामले की जांच के दौरान ही पाया गया कि इस अपराध को अंजाम देने में चाईबासा जिले के मझगांव थाना क्षेत्र के दो वेक्ती के नाम से फर्जीवारा कर आधार कार्ड पर एक जीओ और एक बोडा का सिम निकाल कर प्रयोग किया गया था अताउर रहमान के द्वारा. जिन लोगों के नाम से सिम फर्जी रूप से आधार कार्ड लिया गया था उन लोगों से भी पूछताछ की गई और उन लोगों नें कहा कि इस नंबर का सीम हमलोग लिये ही नहीं बल्कि नौ माह पहले शैयद चांद टेलीकॉम से अपने आधार कार्ड पर एयरटेल का सिम खरिदा था. इन्ही लोगों के आधार कार्ड पर फर्जीवाड़ा कर सिम कार्ड निकाल कर साइबर क्राईम के कई घटनाओ का अंजाम दिया है.
हालांकि चर्चा का विषय है इस सिम के नंबर पर 15 लाख की निकासी हुई है जो जांच चल रही है. बताया गया कि इस मामले में जगन्नाथपुर के और भी कई लोग संदेह के घेरे में है और इस घटना में संल्पित है, जिसकी जांच चल रही है और उनके विरुद्ध भी शीघ्र कार्रवाई की जायेगी. छापामारी के दौरान अताउर रहमान के पास से चार पांच बैंक एकाउंट के खाते, पचास सिम तथा एक सौ से अधिक सिमकार्ड लेने के फार्म व आधारकार्ड का फोटो कॉपी, कंप्यूटर तथा कई यंत्र भी बरामद किया गया है.
छापामारी में साइबर क्राईम विभाग के तकनिकि अभियंता, जगन्नाथपुर थाना के थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक, सअनि उमेश प्रसाद यादव आदी मौजूद थे.
Comments are closed.