सीवान : नए साल के पहले दिन महाराजगंज के सुप्रसिद्ध जरती माई मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज स्थित सुप्रसिद्ध जरती माई मंदिर में नव वर्ष पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने इस मौके पर मंदिर में पुजा अर्चना कर माता से आशीर्वाद की कामना कर बुराइयों को त्यागने का संकल्प भी लिया.
नववर्ष के प्रथम दिन पर जरती माता मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला प्रातःकाल मंदिर का पट खुलते ही शुरू होकर देर शाम तक लोगों का आने जाने का सिलसिला चलता रहा. नूतन वर्ष पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने सुबह से ही मंदिर जाकर पूजा अर्चना कर मनोवांछित कामना के लिए जरती माता की आराधना की. आस्था को लेकर पुरुष व महिला श्रद्धालुओं से पुरा मंदिर परिसर भरा हुआ था.
वहीं भीड़ के कारण मंदिर परिसर में प्रशासन की ओर से पुरूष व महिला पुलिस बल को प्रत्युक्त किया गया था. नववर्ष को लेकर खास कर बच्चो व नवयुवको में काफी उत्साह उमंग के साथ देखा गया. नूतन वर्ष के पहले दिन को लेकर बच्चो ने मस्ती के साथ साथ पिकनिक स्पाॅट का भी लुफ्त उठाते मंदिर परिसर के अगल बगल देखा गया. पुलिस के द्वारा भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर के अंदर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी थी.
Comments are closed.