नालंदा : डायन के आरोप में माँ-बेटी की पट्टीदारों ने की पिटाई

प्रणय राज
नालंदा के बिहार थाना इलाके के पंडित गली में डायन का आरोप लगाकर पट्टीदारों ने महिला और उसकी पुत्री को चाकू और लाठी डंडे से वार कर जख्मी कर दिया.
बताया जाता है कि अरुण कुमार नागवंशी बड़े भाई विजय कुमार नागवंशी के पुत्र का गंभीर बीमारी से पिछले वर्ष मौत हो गई थी. मौत के बाद उन लोगों का आरोप था कि हमारे भाई और भाई की पत्नी तंत्र विद्या से उसके पुत्र की जान ले ली है. इसी बात को लेकर बराबर विवाद होता रहता था. मंगलवार की सुबह रीना देवी और उसकी पुत्री घर में थी. उसी समय विजय कुमार नागवंशी और उसकी पत्नी सभी ने मिलकर रीना देवी और उसकी पुत्री के ऊपर चाकू और लाठी डंडे से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी महिला अपनी पुत्री के साथ बिहार थाने पहुंची जहां उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
Comments are closed.