पाकुड़ : एसएमसी करेगा भगोड़े शिक्षकों के विरुद्ध आवाज बुलंद
मकसूद आलम
पाकुड़ के लड्डू बाबू आम बागान में सोमवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की आवश्यक बैठक हुई. बैठक में सदर प्रखंड के सभी विद्यालयों के विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुख्य रूप से मौजूद थे.
बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष का एक संगठन बनाया जाए ताकि विद्यालय के शिक्षक स्कूलों में सही रूप से पठन-पाठन करने, शिक्षक नियमित स्कूल पहुंचने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, मध्यान्ह भोजन योजना में गड़बड़ी को लेकर पूर्ण रूप से आवाज उठाने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. वहीं एसएमसी के अध्यक्षों ने एक स्वर में कहा कि अगर विद्यालय के शिक्षक नियमित समय से स्कूल नहीं पहुंचते हैं या किसी तरह की स्कूलों में अनियमितता की शिकायत मिलती है तो शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए वरीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा.
मार्गदर्शक शाहिन परवेज ने कहा कि सदर ब्लॉक में कुछ ऐसे विद्यालय हैं. जहां कागजी रूप से उपस्थित दिखाई जाती है. इसे भी लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को आवाज उठाना चाहिए.
Comments are closed.