सीवान कोर्ट में पेशी के लिए लाये गये कैदी की मौत, पुलिस पर उठे सवालिया निशान
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में बुधवार को कोर्ट में पेशी के लिए लाये गये एक कैदी की पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गयी. मृत्त कैदी को दो दिन पहले लोगों ने चोरी के आरोप में पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसाव गाँव की है.
बताया जाता है कि उक्त कैदी को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में पेशी हेतु दरौंदा थाना की पुलिस लाई थी. इस दौरान वह कोर्ट परिसर में मुर्छित होकर गिर गया. जिसके बाद आनन फान में पुलिस उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां जांच के बाद चिकित्सको ने उसे मृत्त घोषित कर दिया. सदर अस्पताल में दर्ज मृत्त कैदी के पते के अनुसार, मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के हाटा दलित बस्ती निवासी निमू लाल पासवान के 40 वर्षीय पुत्र मोहन पासवान के रूप में की गई है.
वहीं इस सम्बन्ध में महाराजगंज एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने बताया कि बीती रात्रि मोहन पासवान को सिरसाव गाँव निवासी संतोष वर्मा के घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने पीट-पीट कर अधमरा अवस्था में दरौंदा थाना पुलिस को सुपुर्द किया था. पुलिस ने थाना कांड संख्या 130/17 दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया. जहाँ गंभीर चोटे लगने के कारण वह न्यायालय परिसर में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
उधर, क्षेत्रों में हो रही चर्चाओं की माने तो, मृत्तक मानसिक रूप से विक्षिप्त था जो काफी दिनों से दरौंदा थाना क्षेत्र में ही रह रहा था और इलाके में के किसी के भी घर में घुस जाता था. बहरहाल, पुलिस अभिरक्षा में हुयी कैदी की मौत से एकबार फिर से सीवान पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग गया है.
Comments are closed.