नवादा : सात निश्चय योजना में अनियमितता के आरोप में तीन पंचायतों के मुखिया बर्खास्त, दो अन्य पर कार्रवाई तय
सन्नी भगत
नवादा जिले से बड़ी खबर है. जहां मुख्यमंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना में वित्तीय अनियमितता के आरोप में तीन पंचायतों के मुखियाओं पर विभागीय कार्रवाई हुई है. जिन्हें बर्खास्त कर दिया गया है. जिनमे अकबरपुर प्रखंड के माखर पंचायत की मुखिया सहिमा खातुन, नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा पंचायत के मुखिया राकेश कुमार व हड़िया पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार शामिल हैं.
बता दें कि उपरोक्त तीनो मुखियाओं के अलावे नारदीगंज प्रखंड के ही ओड़ो पंचायत के मुखिया मितना देवी और नरहट प्रखंड के नरहट पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी पर भी कार्रवाई होनी तय मानी जा रही है. इनके उपर भी अनियमितता का मामला दर्ज है. जानकारी के मुताबिक अगले दो तीन दिनों में इनके विरुद्ध भी बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी. पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 18(5) के तहत बर्खास्त करने की सिफारिश जिलाधिकारी नवादा ने की थी.
गौरतलब है कि सात निश्चय योजना में हर घर नल जल, पक्की गली-नाली व अन्य योजनाओं के लिए राशि वार्ड प्रबंधन एवं क्रियान्वयन समिति के खाते में भुगतान कर काम कराने का आदेश दिया गया था. लेकिन इन मुखियाओं ने मनमानी कर राशि वार्ड समितियों के खाते में ट्रांसफर नहीं किया. बहरहाल, उक्त विभागीय कार्रवाई के बाद गलत तरीके से काम कराने वाले मुखिया व पंचायत सचिवों में हड़कंप है.
Comments are closed.