सीवान : गोस्वामी समाज द्वारा गोस्वामी समाज का पारिवारिक सर्वेक्षण शुरू
संदीप यति
सीवान के जीरादेई में विश्वगुरु शंकराचार्य दसनाम गोस्वामी समाज द्वारा सोमवार को गोस्वामी समाज का पारिवारिक सर्वेक्षण प्रारम्भ हो गया. सीवान जिलाध्यक्ष दीपक पर्वत के नेतृत्व में देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जन्मभूमि जीरादेई से सर्वेक्षण प्रारम्भ हुआ गोस्वामी समाज का सर्वेक्षण कार्य उत्साहपुर्वक लौहगाजर, मिश्रौली पिपरहिया, दोन, दरौली, बभनवली तथा मैरवा सहित अन्य गांवों में भी प्रारम्भ हो गया.
जिलाध्यक्ष दीपक पर्वत ने बताया कि स्वर्णिम एवं गौरवमयी इतिहास को समेटे रखने वाला गोस्वामी समाज आज हर एक क्षेत्र में अपेक्षित है. इसलिए विश्वगुरु शंकराचार्य दसनाम गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय मनोरंजन गिरि के निर्देश पर युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजीत गिरि के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में गोस्वामी समाज का सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ किया गया है. सर्वेक्षण में प्रत्येक परिवार का आर्थिक, शैक्षणिक, राजनैतिक, लक्ष्य सहित अन्य विषयों की जानकारी संग्रह की जा रही है. इससे प्रदेश के समस्त गोस्वामी समाज की राजनैतिक, शैक्षणिक, लक्ष्य एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर इसका एक डाटा तैयार कर समाज के समुचित विकास के लिए सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाई जाएगी. सोमवार से प्रारम्भ हुआ सर्वेक्षण कार्य पूरे जिले में चलेगा सर्वेक्षण पूरा होने पर इसका डाटा प्रदेश कार्यालय को भेज दिया जाएगा जबकि एक प्रति जिला में भी रखा जाएगा.
सर्वेक्षण कार्य के दौरान प्रदेश के युवा उपाध्यक्ष सह सारण सर्वेक्षण प्रभारी शैलेश पर्वत, जिला महासचिव पंकज गिरि, भादा से परमेन्द्र गिरि, ठेपहा से रामनिवास भारती, मिश्रौली से कमलेश यति एवं रमेश गिरि, पिपरहिया से रविन्द्र भारती, लोहगाजर से पंकज कुमार पर्वत, बभनौली से शैलेश पर्वत, बेलवार से शैलेन्द्र भारती, ताली से कमलेश यति,सोहगरा से पप्पू गिरि, पिपरा से वैजनाथ गिरि, पण्डित पुर से राजन भारती, भरौली से मनीष गिरि, हरपुर एवं सूरजपुरा से राजन भारती सहित अन्य मौजूद रहे.
Comments are closed.