महाराजगंज में एक दिवसीय योग शिविर आयोजित, स्कूली बच्चों ने सीखे योग के गुर
सीवान के महाराजगंज प्रखंड स्थित महुआरी वीणा विद्या मंदिर स्कूल में बुधवार को एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे बच्चों को योग की शिक्षा दी गयी और उससे होने वाले लाभों को बताया गया.
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वधान में आयोजित इस एक दिवसीय योग शिविर में शिविर में योग गुरु अंगद कुमार की अध्यक्षता में बच्चों के लिए शारीरिक बल, बुद्धि बल एवं मनोबल बढ़ाने के लिए जानकारियां दी गई. वही बच्चों ने भी पुरे उत्साह पूर्वक योग किया.
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आये हुए योग प्रचारक अंगद कुमार ने बच्चों योग सिखाये. जिसमे योग में बुद्धि बल बढ़ाने के लिए भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाती प्राणायाम, अनुलोम विलोम प्रणायाम, इस तरह के सारे प्रणायाम का विस्तारपूर्वक जानकारियां स्कूली बच्चों को दी गई. वही विद्यालय के प्रिंसपल कमाख्या नारायण सिंह द्वारा स्कूली बच्चों के साथ वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान आदि विषयों पर चर्चा की गई. प्रिंसिपल कामख्या नारायण सिंह ने कहा कि योग हमारे जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है. इसके माध्यम से कोई भी इंसान न सिर्फ निरोग रह सकता है बल्कि लम्बा जीवन भी जीता है. उन्होंने सभी बच्चो से रोजाना योग करने की सलाह दी.
मौके पर शिक्षक अक्षय कुमार सिंह, रामेश्वर प्रसाद सिंह, शिक्षिका ऋचा कुमारी, पूर्णिमा देवी आदि लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.