Abhi Bharat

नालंदा : बिग बाजार और बाजार कोलकाता में छापेमारी, भारी मात्रा में प्लास्टिक के कैरी बैग बरामद

प्रणय राज

https://youtu.be/8G-i9soa7Bo

नालंदा में पॉलीथिन बैग के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद रविवार को पहली बार जिला प्रशासन द्वारा बिहार शरीफ के कई इलाकों में छापेमारी की गई. अनुमंडल पदाधिकारी और अंचलाधिकारी पुलिस बलों के साथ बिग बाजार और बाजार कोलकाता पहुंचे, जहां भारी मात्रा में पॉलिथीन बैग बरामद किए गए.

पॉलिथीन बैग बरामद होने के बाद दोनों प्रतिष्ठानों पर अनुमंडल पदाधिकारी ने 15-15 सौ रुपए का जुर्माना लगाते हुए सभी पॉलिथीन को जप्त कर लिया और दोनों प्रतिष्ठान के प्रबंधकों को चेतावनी दी गई कि आगे से पॉलिथीन का इस्तेमाल ना करें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं शहर के दो बड़े प्रतिष्ठान में की गयी इस छापेमारी से छोटे बड़े दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.

अनुमंडल पदाधिकारी जेपी अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि प्लास्टिक पर बैन के बावजूद दोनों प्रतिष्ठानों में प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसलिए यहाँ छापेमारी की गयी और दोनों पर फाइन कर आगे से इसका इस्तेमाल पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. अगर दुबारा करते पकड़े जायेगे तो 5 हजार का जुर्माना किया जाएगा।
 

You might also like

Comments are closed.