Abhi Bharat

गोपालगंज : जदयू विधायक पप्पू पांडेय के आवास पर सम्मान समारोह आयोजित, अंगवस्त्र से सम्मानित करने के बाद भोज की भी है व्यवस्था

सुशील श्रीवास्तव

https://youtu.be/wpQyA_e22X8

गोपालगंज में अपने वोटरों को लुभाने के लिए जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने अनोखी मुहीम शुरू की है. उन्होंने बीते 21 दिसम्बर से अगले 20 दिनों तक अपने आवास पर बुजुर्गो, महिलाओ और युवाओ को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन कराया है.

बता दें कि विधायक के हथुआ स्थित निजी आवास पर कुचायकोट विधानसभा के दो पंचायतो के सैकड़ो ग्रामीण यहाँ उपस्थित होते है. फिर उन्हें पप्पू पाण्डेय के द्वारा शाल, कपडे और अन्य सामान देकर उन्हें सम्मानित किया जाता है. फिर उन्हें सामूहिक भोज में शामिल किया जाता है और उसके बाद उनकी समस्याओ से रूबरू होकर विधायक के द्वारा समस्याओ को दूर करने की पहल की जाती है. विधायक के मुताबिक आगामी 12 जनवरी तक यह सम्मान समारोह चलेगा. जिसमे उसके कुचायकोट विधानसभा के सभी पंचायतो के हजारो ग्रामीण सम्मानित किये जायेगे.

गौरतलब है कि जदयू विधायक पप्पू पाण्डेय कुख्यात अपराधी सतीश पाण्डेय के छोटे भाई है. उनकी छवि दबंगों की रही है. हाल के दिनों पर पटना के एक कांट्रेक्टर ने उनके ऊपर लाखो रूपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था.

You might also like

Comments are closed.