बाढ़ : श्रमदान कर ग्रामीणों ने गड्ढे को बनाया समतल मैदान
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड अंतर्गत वासा शेखपुरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय धनुक टोली के सामने सरकारी गैरमजरूआ जमीन पर जब पंचायत के द्वारा मिट्टी भराई और समतल करने का काम नहीं किया गया तो ग्रामीणों ने श्रमदान देकर बच्चों के हित में एक बेहतर कदम उठाते हुए सरकारी जमीन पर बालू की भराई करनी शुरू कर दी.
कई दिनों तक चलने वाले इस काम में छोटे बच्चे से लेकर महिलाओं ने भी श्रमदान किया. वहीं बीच में कुछ समय के लिए श्रमदान औरों का भी गया जो कि गांव के ही एक अल्पसंख्यक समाज के जमींदार के द्वारा जमीन को अपना बता कर कुछ समय के लिए रोका गया. लेकिन बच्चों के हित को देखते हुए ग्रामीणों ने श्रमदान करते हुए पूरे गड्ढे को समतल बनाने की प्रक्रिया में जुड़े दिखे.
ग्रामीणों ने बताया कि इलाके के कई बच्चे इस गहरे पानी वाले गड्ढे में डूबते हुए बचाया गया है. लिहाजा, बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ने की मजबूरी है और उसके खेलकूद के लिए थोड़ी भी जमीन अगल बगल में नहीं होने के चलते गड्ढे वाली जमीन को अपने स्तर से भरवाते हुए उस पर काम करना शुरू कर दिया गया है लोग करीब 15 दिनों से श्रमदान देकर काम को आगे बढ़ा रहे हैं.
Comments are closed.