कैमूर : आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, नौनिहालों की पढ़ाई ठप
विशाल कुमार
कैमूर में पिछले चार दिनो से जारी सेविका सहायिकाओं की अनिश्चितकालिन हड़ताल से नौनिहालो पर असर पड रहा है. आँगनबाडी केंद्र पर नौनिहाल जाना बंद कर दिए हैं, उन्हे ना पढाई मिल रही है ना खाना.
बता दें कि हड़ताल पर गयी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाएं भी इस बात को मानती है कि इनकी हड़ताल से बच्चों का भविष्य अधर में है. लेकिन उनका कहना है कि हम एक माँ की तरह गर्भ से लेकर 6 वर्ष के बच्चो को देख रेख हमारे जिम्मे है पर हमारी माँग सरकार पुरा कर दे उसके बाद हम अपने केंद्र को संचालित कर देंगी.
भभुआ सेविका अध्यक्ष की माने तो उनकी हड़ताल का चार दिन हो गया पर हमारी बात भी सुनने कोई नहीं आया. गौरतलब है कि मानदेय की जगह वेतनमान की मांग सहित ऊनी 15 सूत्री मांगो को लेकर पूरे बिहार में आँगनबड़ी सेविका और सहायिकाएं हड़ताल पर डटी हुई हैं.
Comments are closed.