Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज के उप डाक घर मे तीन महीने से रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट सेवा ठप

शाहिल कुमार

https://youtu.be/s1g7Be8KGVg

सीवान के महाराजगंज शहरी क्षेत्र के एक मात्र उपडाकघर में तीन महीनों से रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट सहित एफडी व आरडी के मैच्यूरिटी तक के कार्य लगभग ठप हैं. जिसको लेकर ग्राहकों से लेकर खाता धारको तक की हो रही है परेशानी वही परेशानी को लेकर आम लोगों में रोष है. वहीं शनिवार को उपडाकघर में ग्राहकों ने स्पीड पोस्ट एफडी व आरडी के साथ पास बुक सुधार के साथ अन्य कार्यों के लिए पहुँचे.

पहुँचे हुए कुछ उपभोक्ताओं का कहना हैं कि स्पीड पोस्ट का रसीद मागने पर खराब प्रिंटर का हवाला देते हुए आॅफिसकर्मियों के द्वारा कहा जाता हैं कि किसी दूसरे जगह से स्पीड पोस्ट करा लिजिए. जिसको लेकर ग्राहकों द्वारा हल्ला हंगामा करने पर आॅफिस के कर्मियों के द्वारा सादे कागज पर मोहर लगा कर रशीद की खानापूर्ति कर भेज दिया जाता है. खाताधारक कमला देवी व कुन्ती देवी ने कहा कि हमलोग एक माह से दौड़ रहे हैं अपना पैसा उठाने के लिए और रोज कोई न कोई बहाना कर वापस भेज दिया जाता हैं.

वहीं देवरिया निवासी हनिफ अंसारी का कहना हैं कि मैने जो पैसा जमा किया वह मेरे पासबुक में इन्ट्री हैं जबकि मेरे खाते में कम्प्यूटर पर देखने पर कम दर्शाता हैं. इसको लेकर कई सप्ताह से उपडाकघर का दौड़ लगा रहा हूँ. हर बार यह कह लौटा दिया जाता की इसके लिए बाहर से पदाधिकारी को बुलाया गया है. वही उपडाकघर पहुँचे राजद नेता राज किशोर गुप्ता ने कहा कि हमारे द्वारा लगभग तीन महीनों से स्पीड पोस्ट को लेकर युवक को भेजता हूँ परंतु खराब प्रिंटर व लिंक न होने की बात कह कर बिना स्पीड पोस्ट किए लौटा दिया जाता है.

वहीं इस संबंध में महराजगंज उप डाक घर के पोस्ट मास्टरप्रमोड कुमार राम का कहना है कि सारे आरोप बेबुनियाद है. मैं अपने स्तर से सभी कार्यों का निस्पादन सही ढग से करता हूँ. तीन माह से खराब प्रिंटर की सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया जा चुका है.

You might also like

Comments are closed.