दुमका : अवैध खदानों को लेकर पुलिस ने की छापेमारी
दुमका ज़िले के शिकारी पाड़ा थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध खदान पर जिला प्रशासन ने नकेल कसना शुरू दिया है. शनिवार को एकबार फिर से प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खदानों पर छापेमारी की.
बता दें कि पिझले दिनों अवैध खनन का मामला मीडिया में प्रमुखता आने के बाद जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई में प्रशासन ने कई पोकलेन सहित कई वाहन को जब्त किया था. जिसमें लिटीपाड़ा कुलकुली डंगाल के खनन माफिया खदान में दर्जनों विस्फोटक लगें हुए छोड़कर भाग निकले थे जिसके कारण 100 मीटर की दूरी पर चल रहे स्कूल और ग्रामीणों में दहशत माहौल बना हुआ था.
सूत्रों से पता चला है कि पुलिस की टीम खदान इलाक़े में गई थी, जहां कोई मजदूर अथवा खनन माफिया पुलिस को नजर नहीं आये. हालांकि कई जगह विस्फोटक लगा हुआ पाया गया लेकिन पुलिस के पास विस्फोटक एक्सपर्ट नही होने के कारण विस्फोटको को नहीं हटाया जा सका.
Comments are closed.