सीवान : महाराजगंज में आशा कार्यकर्त्ताओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, पीएचसी में कामकाज को कराया ठप
शाहिल कुमार
https://youtu.be/BTOVRpdEVXg
सीवान के महाराजगंज में आशा कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों का अनिश्चिकालीन हड़ताल बुधवार को भी जारी रहा.
बता दें कि आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी मांगों को लेकर महाराजगंज पीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यकाल को बाधित कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. वहीं बुधवार को हड़ताली आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी में हो रहे कामकाज को पूरी तरह ठप करते हुए मुख्य द्वार को जाम कर घंटो प्रदर्शन किया. जिससे पीएचसी में इलाज कराने पहुंचे आम मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. धरना पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं करती है तब तक उनका अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा.
इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार व विभाग दोनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया. आशा संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी मांग पत्र में आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी सेवक घोषित करने की मांग की तथा न्यूनतम अवैधानिक वेतन 18 हजार रुपये प्रति माह का भुगतान करने की सरकार से मांग की, आशा कार्यकर्ताओं ने छ: माह का कंडेंस कोर्स का प्रशिक्षण देकर एएनएम के पद पर नियुक्ति की भी मांग किया है. आशा कार्यकर्ताओं व कर्मियों के कार्यकाल बाधित करने से पुरा पीएचसी स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से चरमरा गई है.
प्रदर्शन करने वालों में आशा कार्यकर्ता चंदा देवी, पम्मी देवी, ज्ञानती देवी, कान्ति देवी, बसंती देवी, मजनुम खातुन, फिरोजा खातुन, किशोरी देवी, रानी देवी, प्रेमशिला देवी, बबिता देवी, मंजू कुमारी, प्रीति देवी, रेणु कुमारी, सुनीता देवी, रीना कुमारी, रंभा कुमारी, उषा देवी, कुंती देवी, शोभा कुमारी मंजु कुवर, समेत अन्य आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Comments are closed.