चाईबासाः प्रसिद्ध केरा मंदिर से चोरी हुई मूर्ती बरामद, मंदिर का पूजारी ही निकला मूर्ति चोर
संतोष वर्मा
पश्चिमीभी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर के प्रसिद्ध केरा मंदिर के 400 साल पुरानी मां भगवती की मूर्ति चोरी का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. मंदिर का पुजारी दुर्गा चरण कर ही चोर निकाला. पुजारी ने ही 24 नवंबर की रात मंदिर का ताला तोड़ कर मूर्ति चोरी किया और मंदिर के पास नदी के पुलिया के नीचे छुपा दिया.
गौरतलब है कि मंदिर की मूर्ति के प्रति चक्रधरपुर और आस-पास के इलाके के लोगों में काफी आस्था है. लिहाजा, पुलिस ने पहले ही दिन से काफी सतर्कता के साथ जांच शुरू की.
एसपी चंदन झा के मुताबिक, मंदिर के टूटे तालों से जांच में पता चला कि ताला तोड़ा नही गया है बल्कि उसे खोंलने के बाद हथोड़े से वार किया गया है. साथ ही पुलिस को मंदिर में पुजारी का मोबाइल भी मिल गया, कड़ी पूछ-ताछ में पुजारी ने बाद में अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
Comments are closed.