Abhi Bharat

चाईबासा : बिना कागजात और परमिट के गिट्टी से ओवरलोड दो हाइवा जब्त

संतोष वर्मा

https://youtu.be/j-pAZ9JQyFc

चाईबासा में इन दिनों बगैर लाईसेंस व कागजात के हाईवा से सड़क निर्माण में गिट्टी, पत्थर की ढुलाई धड़ल्ले से चल रही है. वहीं गुरूवार को जिला परिवहन विभाग द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

इस अभियान में परिवान विभाग के अधिकारी द्वारा जगन्नाथपुर जैंतगढ़ मुख्यमार्ग से मोंगरा की ओर जा रही हाईवा के कागजात की जांच की गई तो पाया गया की दोनों हाईवा चालक के पास ना गाड़ी का पेपर दिखाया गया और ना ही लाईसेंस और हाईवा में लदे गिट्टी का चलान दिखाया गया. जबकि हाफ डाल को फुल डाला बना कर क्षमता से अधिक माल ढुलाई किये जाने का भी मामला सामने आया.

इधर कागजात, गिट्टी का चलान और लाईसेंस नहीं दिखाये जाने के बाद परिवहन विभाग के अधिकारी द्वारा दोनो हाईवा को जब्द कर जगन्नाथपुर थाना को सौंप दी.साथ ही परिवहन विभाग द्वारा माल सहित वाहन की जब्ती सुची यानी सिजर लिस्ट काट कर अॉन द स्पॉट पेपर थाना को दिया गया. वहीं हाईवा चालकों ने बताया की सभी पेपर गाड़ी मालिक के पास है और गिट्टी त्रिवेणी कंस्टक्शन के द्वारा बनाया जा रहा सड़क निर्माण के लिए जा रहा है, लेकिन वाहन चालकों के पास किस क्रसर से गिट्टी जा रही है उसका चलान पेपर नहीं दिया गया.

You might also like

Comments are closed.