Abhi Bharat

बाढ़ : थाना से गिरफ्तार अपराधी के फरार मामले में अथमलगोला थाना के सभी स्टाफ सस्पेंड, चार पर प्राथमिकी दर्ज

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

https://youtu.be/WItJtcIIuGk

बाढ़ में दर्जनों मामले के अपराधी जनार्दन राय के पुलिस गिरफ्त से भागने के मामले में वरीय पुलिस पदाधिकारी की अथमलगोला थाना पर गाज गिरी है. मामले में थानाध्यक्ष से लेकर मुंशी तक सभी को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही सभी के विरुद्ध कैदी को भगाने में सहयोग करने व लापरवाही बरतने के आरोप में केस भी दर्ज किया गया है.

बता दें कि अनथमलगोला थाना के थानाध्यक्ष प्रभात शरण, एसआई मोहम्मद शाह रोज अख्तर, एसआई राजकिशोर पासवान व एस आई डी के सिंह निलंबित कर दिए गए हैं. वहीं थाना के चार स्टाफ एसआई रामबालक प्रसाद, पीटीसी विजय कुमार यादव, चौकीदार संतोष पासवान व गृह रक्षक इंद्रदेव यादव पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. बुधवार को बाढ़ की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लिपि सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि थाने के सभी लोगों की अपराधी से पहले से जान पहचान थी इसको लेकर सभी लोगों ने लापरवाही बरती. अपराधी के खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज हैं. अपराधी थाना में आया करता था.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पेट्रोलियम की चोरी हुई थी. जिसको लेकर पुलिस कई दिनों से छापेमारी कर रही है. जनार्दन यादव के साथ पुलिस तीन लोगों को थाने लायी. कई थानों की पुलिस ने जाकर छापेमारी की थी.  सूत्रों की माने तो जनार्दन यादव मंगलवार की रात्रि में पुलिस उसे पकड़ कर लाई थी और वो रात्रि में लगभग 12 बजे के आसपास शौच जाने के बहाने फरार हो गया.

You might also like

Comments are closed.