चाईबासा : विधायक गीता कोड़ा ने 35सौ फीट की पीसीसी सड़क निर्माण का किया शिलान्यास
संतोष वर्मा
चाईबासा जिले के नोवामुण्डी प्रखंड़ के पोखरपी पंचायत के सिलदौरी गांव में वर्षो तिरिल से कुम्बा चौक तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इस सड़क का निर्माण कार्य पुरा होते ही गांव के बच्चें पक्की सड़क के माध्यम से जहां स्कुल पहुंचेगें वहीं क्षेत्र के किसान भी बाजार तक पहुंच पायेगें.
बता दें कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य डीएमएफटी फण्ड से होगी तथा लघु सिचाई विभाग के देखरेख में संवेदक जोगेश्वर महतो के द्वारा किया जाना है. प्रखण्ड नोवामुन्डी के ग्राम सेलदौरी में तिरिल चौक से कुम्बा चौक तक 3500 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण का शिलान्यास माननीय विधायक गीता कोड़ा के कर कमलों से संपन्न हुआ.
मौके पर विधायक गीता कोड़ा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा जी का सोच रहा है कि सडकों के बनने से गांव के विकास में गति मिलती है. इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए सडकों का निर्माण में भी ध्यान देने की जरूरत है. विधायक गीता कोड़ा काम करने के लिए आई है आप लोग उससे पूरा काम करवायें. क्षेत्र के विकास को गति देने का काम अकेले जनप्रतिनिधि का नहीं है. बल्कि जागरुक लोगों को भी आगे आने कि जरूरत है. क्षेत्र के समस्याओं को सामने लाने की जरूरत है. बताने की जरूरत है और लोगों से 30 नवंबर को नोवामुन्डी बिजली विभाग कार्यालय का घेराव में भारी संख्या में आने कि अपील की. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग जनता की समस्याओं पर आंख बंद कर सोई है, उसे जगाने की जरूरत है.
ग्रामीणों के ओर से हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह प्रभारी मुन्डा भूषण लागुरी ने सेलदौरी में विधायक गीता कोड़ा द्वारा किये गये कार्यों की भी जानकारी देते हुए बताया कि गीता कोड़ा के द्वारा किये गये विभिन्न विकास कार्य जैसे गांव में पेयजल व्यवस्था, पूर्व में भी 2200 फीट पीसीसी सड़क, सरकारी तालाब की मरम्मती कि अनुशंसा और अब गांव में 3500 फीट पीसीसी सड़क निर्माण, इससे गांव वासियों को काफी फायदा होगा.
मौके पर कार्यक्रम में पोखरपी पंचायत के मुखिया कृष्णा लागुरी, अमरनाथ लागुरी ने भी संबोधित किया. पूर्व मुखिया सरस्वती कुई, रुपा लागुरी, टिनू गोप, दर्शन महतो, जगदीश लागुरी, मधुकम लागुरी, कुमुद लागुरी, मंजीत प्रधान, आमोद, विशाल, पुरती साव, मनोरंजन लागुरी, सुकदेव महतो, मंगल कोड़ा, अभिजीत दास, बसंत गोप, अमित गोप, आफताब आलम व मोरनसिंह लागुरी आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.