नालंदा : शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट और शराब बनाने के उपकरण बरामद
प्रणय राज
https://youtu.be/RfDky0LEVNc
नालंदा पुलिस ने वेना थाना इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर पैठना गाँव के उच्च विद्यालय के समीप बनाए जा रहे नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए मौके पर से भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट, शराब पैक करने की मशीन, रैपर और एक स्कोर्पियो सहित दो बाइक को जप्त किया है.
डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि यह पूरी कार्यवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पैठना गाँव के उच्च विद्यालय के समीप कुछ लोग इक्कठा होकर अवैध शराब का निर्माण कर रहे है. इसी सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुँची तो पुलिस को देखते ही सारा सामान छोड़ सभी कारोबारी मौके पर से फरार हो गए. जप्त स्प्रिट की कीमत करीब 2 लाख से अधिक की बतायी जा रही है. फैक्ट्री के पास से बरामद स्प्रिट, पैकिंग मशीन और स्कोर्पियो और बाइक से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.
बरामद रैपर पर झारखंड उत्पाद लिखा हुआ है. सबसे बड़ी बात यह कि चंद रुपए की खातिर किस तरह अबैध शराब कारोबारी लोगों की जिंदगी से खेल रहा है. अगर इस शराब का सेवन कर लिया जाय तो सेवन करने वालों की मौत भी हो सकती है.
Comments are closed.