Abhi Bharat

जमशेदपुर : भाजपा नेता हरि मुखी ने पटमदा को रेल लाईन से जोड़ने की मांग की

अभिजीत अधर्जी

जमशेदपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व में जुगसलाई विधानसभा से दो बार चुनाव लड़ चुके हरि मुखी ने एक शिष्टमंडल के साथ चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक से मिलकर पटमदा को रेल लाईन से जोड़ने की मांग की.

हरि मुखी ने कहा कि पटमदा के किसान खेती बाड़ी व सब्जी बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं. बड़ी संख्या में पटमदा के सब्जी विक्रेता को सब्जी बेचने के लिए जमशेदपुर, चांडिल, पुरूलिया व अन्य जगहों पर साइकिल से आना जाना करना पड़ता है. विगत कुछ वर्षों से कई लोगों की सड़क हादसे में जान भी गयी. पटमदा के आम जनता को भी कहीं जाने के लिए चांडिल तक सफर तय करना पड़ता है फिर वहां से ट्रैन से कहीं जा पाते हैं. इसीलिए पटमदा को चांडिल-पुरूलिया रेल लाईन से जोड़ा जाए. रेल लाईन शुरू होने से पटमदा वासियों को आने जाने में सहूलियत होगी. साथ साथ बड़ी संख्या में जो सब्जी विक्रेता सब्जी बेचने के लिए सड़क मार्ग से लंबी दूरी तय करते हैं. उनको भी रेल लाईन शुरू होने से चांडिल, पुरूलिया, जमशेदपुर, घाटशिला, धालभूमगढ़, झारग्राम जैसे क्षेत्रों के बाजार में जाकर सब्जी बेचने में सुविधा होगी.

ज्ञात हो कि काफी लंबे समय पटमदा को रेल लाईन से जोड़ने की माँग की जा रही है, इस मुद्दे पर सांसद विद्युत वरण महतो भी प्रयासरत है. कई बार संसद में आवाज भी उठा चुके हैं. इस अवसर में हरि मुखी अलावा राजेश बेहरा, अतामलु मुखी, शशि मुखी, सुरेश मुखी व अन्य शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.