चाईबासा : हथियारों के साथ दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
संतोष वर्मा
चाईबासा जिला के टोंटो थाना क्षेत्र में सोमवार की रात अपराधिक घटना का अंजाम देने की जुगत में सुनसान सड़क पर खड़े हथियार से लैश दो अपराधियों को चाईबासा पुलिस ने किया गिरफ्तार.
बता दें कि उक्त सफलता तब मिली जब पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में रात्रि समय करीब 9:00 बजे गुप्त सूचना के आधार पर टोन्टो थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा झींकपानी से कुदमसदा जाने वाली सड़क हेस्साबेडा एवं सान झींकपानी के बीच सड़क पर सुनसान जगह से हथियारबंद होकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए ठहरे हुए दो अपराधकर्मी को हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अपराधकर्मियों की पहचान मंगल सिंह लागुरी उम्र करीब 27 वर्ष, पिता रामेश्वरम लागुरी साकिन बाईहातु थाना टोन्टो जिला चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम, मनोहर सिंकु उम्र करीब 24 वर्ष, पिता मानकी राय सिंकु साकिन काकुईता टोला मुंडासाईं थाना जेटेया जिला पश्चिम सिंहभूम के रूप में कई गई है. मंगल सिंह लागुरी का पूर्व में कई अपराधी हत्या लूट डकैती कांड पुलिस प्रशासन के साथ मुठभेड़ भी हो चुका है. मालुम हो कि वह केस संख्या 27/12/14 में वर्तमान में फारारी चल रहा था. अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा 315 का तीन जिंदा गोली एवं 7.62 का 3 गोली 18 एमएम का खोखा बरामद किया गया है.
Comments are closed.