Abhi Bharat

दुमका : पश्चिम बंगाल में आयोजित बंग राजपूत क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में जिले के पांच प्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित

पश्चिम बंगाल में शनिवार को देश भर के बंग राजपूत क्षत्रिय समाज वीरभूम ज़िला के तारापीठ में जुटे. जहाँ बंग राजपूत क्षत्रिय समाज का दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर श्याम सुंदर के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

 

गौरतलब है कि इस बैठक में क्षत्रिय समाज के संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई. इस बैठक में बंगाल, झारखंड समेत पूरे देश से क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि पहुंचे. साथ ही भारत सरकार के पेय जल सचिव भी मौजूद रहें.

बता दें कि दुमका से ठाकुर श्यामसुंदर सिंह, श्यामल किशोर सिंह, संजीत सिंह एवं उदय सिंह को आमंत्रित किया गया है. मंच पर इन सभी सम्मानित भी किया गया.

You might also like

Comments are closed.