Abhi Bharat

नवादा : जविप्र डीलरों की दबंगई से ग्रामीण हैं परेशान, सुशासन की सरकार में राशन से वंचित हो रहें उपभोक्ता

सुमित भगत ‘सन्नी’

https://youtu.be/KCJOD3E2grg

नवादा के नारदीगंज प्रखण्ड के सभी पंचायतों में जविप्र डीलर के मनमानी का मामला सामने आ रहा है. तीन-तीन महीनों से उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल रहा है.

बता दें कि शनिवार को नारदीगंज प्रखण्ड के परमा पंचायत के राजौर निवासी रामदेव सिंह, अशोक सिंह, नीलम देवी ब्रजेश कुमार ने बताया कि हमलोग का डीलर पंचायत के काजी बिगहा निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह है. जिसके मनमानेपन से हमलोग परेशान हैं. डीलर के द्वारा तीन महीने के बाद एक महीने का राशन दिया जाता है और राशन कार्ड पर तीनों महीनों के राशन चढ़ा दिया जाता है. जब हमलोग विरोध करते हैं तो उसका राशन देना बंद कर देता है और कहता है कि पदाधिकारी के द्वारा राशन की सूची से तुमलोगों का नाम हटा दिया गया है.

इतना ही नहीं लोगों ने बताया कि डीलर के द्वारा राशन का मनमाना कीमत वसूल किया जाता है और तौल भी कम दिया जाता है। चावल का कीमत 4 रुपये और गेंहू का कीमत 3 रुपये प्रति किलो के हिसाब से डीलर लेता है. जबकि सरकार के द्वारा उपभोक्ताओं से चावल का कीमत 3 रुपये और गेंहू का कीमत 2 रुपये प्रति किलो लगाया गया है. वहीं किरासन तेल के बारे में उपभोक्ताओं ने बताया कि डेढ़ लीटर क्रासन तेल का कीमत डीलर के द्वारा 50 रुपया लिया जाता है,जबकि तेल का नापी दूसरे जगह कराने पर मात्र एक लीटर ही ठहरता है. सभी उपभोक्ताओं ने अपना राशनकार्ड दिखाया जिसमें अगस्त महीने तक का ही राशन चढ़ा हुआ था. सितम्बर ,अक्टूबर और नवम्बर के राशन के बारे में उपभोक्ताओं ने बताया कि डीलर कहता है कि अभी खाद्यान्न का उठाव नहीं हो रहा है
जिसके कारण नहीं बाटा जा रहा है.

इस संबंध में जब एफसीआई के एजीएम संजीत कुमार से संवाददाता ने पूछा तो उन्होंने ने बताया कि सभी डीलरों का आवंटन प्रति महीने दिया जा रहा है. किसीका भी उठाव बाकी नहीं है. वहीं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एहसान करीम ने बताया कि उपभोक्ताओं के शिकायत मसौढा के डीलर बिनोद चौधरी के दुकान की जांच हुई है. जांचोपरांत कारवायी के लिये आवेदन अग्रसारित कर दिया गया है. परमा पंचायत के डीलर का भी शिकायत मिला है उसका भी जांच किया जायेगा.

You might also like

Comments are closed.