चाईबासा : तीन दिवसीय महा चैलेंजर फुटबॉल टुर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
संतोष वर्मा
https://youtu.be/8EtkC4h2P-s
चाईबासा में तीन दिवसीय महा संग्राम चैलेंजर फुटबॉल टुर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार से जगन्नाथपुर अनुमंडल मुख्यालय के प्रखंड मैदान में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक और जेटेया थाना प्रभारी चंदन कुमार के संयुक्त तत्वावधान में शुरू की गई.
बता दें कि इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी व जेटेया थाना प्रभारी संयुक्त रूप से शामिल थे. प्रतियोगिता का शुरूआत आयोजक द्वारा पूजा और राष्टगान के बाद शुरू की गई. बाद में मुख्यअतिथि द्वारा खेलाड़ियों के साथ परिचय पात्र किये और थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक व समाजसेवी नवाज हुसैन उर्फ बिरसा ने फुटबॉल को हवाई सॉट लगाकर शुरूआत किये. वहीं आयोजक द्वारा अतिथियों का स्वागत फुल का गुलदस्ता और बैच पहनाकर किये. हालांकि फुटबॉल के इस महाकुंभ में कुल 48 फुटबॉल टीम ने भाग लिया है.वहीं मैच के शुभारंभ के पहले दीन 24 टीम अपने अपने प्रतिद्वदियों से आपस में भीड़े जिसमें पहले दिन के मैच में चार टीम क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया है.वहीं एक टीम को वॉक ओवर दी गई है. मैच के शुरुआती दिन में प्रखंड मैदान दर्शकों की संख्या काफी रहा. इस तीन दिवसीय महाकुंभ में स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिले. पहले दिन का मैच शांति पूर्ण रूप से संपन्न हुआ.
मौके पर समाज सेवी जगदीश सिंकु, कैनरा बैंक डीपीएस शाखा के प्रबंधक अशोक सुण्डी, जगन्नाथपुर जिला परिषद सदस्य अविशेक सिंकु, एएसआई उमेश यादव, शिवानंद प्रधान, अमोद साव आदी उपस्थित थे.
ये टीम गये पहले दिन क्वार्टर फाईनल में…
भी कंपनी, एजेसी डीपीएस, एआरएफसी सोनापोसी तथा समिर स्पोटिंग क्लब.
ये हैं चैलेंजर फुटबॉल प्रतियोगिता के पदाधिकारी…
संगरक्षक दिनेश पुरती, अध्यक्ष सुमित महापात्र, सचिव बिरेंद्र केराई, उपाध्यक्ष पवन सिंह, रंजित गगराई, दुर्गा कुजूर, सलाहकार लक्षमी नारायण गगराई, राज किशोर नायक, सह सचिव रासिक अहमद, सोमनाथ बिरूवा, जय किशोर बोबंगा, कोषाध्यक्ष राजेश सिंह, मनोज निषाद व मैदान प्रभारी चितरंजन दास, वकार अहमद समेज सैकड़ो सदस्य आयोजक कमेटी में शामिल हैं.
Comments are closed.