Abhi Bharat

बाढ़ : कार्तिक पूर्णिमा को लेकर रेल एसपी ने हाथीदह स्टेशन का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का किया जायजा

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

https://youtu.be/wdq7biZh2Bw

बाढ़ मेंं कार्तिक पूर्णिमा को लेकर रेल एसपी अशोक कुमार सिंह गुरुवार को बाढ़ के हाथीदह रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सुरक्षा का जायजा लिया.

बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा को लेकर रेल ने विशेष तैयारी की है. इस दौरान हाथीदह जंक्शन पर 30 अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है. जिनमें दो महिला आरक्षी एवं 5 इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी भी शामिल हैं.

गौरतलब है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर गंगा स्नान के लिए सैकड़ों गांव से लोग हाथीदह जंक्शन पहुंचकर सिमरिया घाट जाकर गंगा स्नान करने आते है. हाथीदह जंक्शन पर काफी भीड़ जमा हो जाती है जिसको लेकर पहले से ही तैयारी की जा रही है पर पिछले कई वर्षों में दर्जनों लोगों ने ट्रेन की चपेट में आकर जान गवाई है. उनमें से खासकर महिलाएं और बच्चों की संख्या अधिक रही हैं. इसे देखते हुए रेल ने अपनी ओर से अतिरिक्त बल तैनात कर किसी भी तरह की अनहोनी को घटित ना हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार हैं. वहीं आरपीएफ मोकामा के द्वारा भी बल की तैनाती की गई है.

You might also like

Comments are closed.