चाईबासा : ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर आया युवक सोने की तीन चेन लेकर हुआ फरार

संतोष वर्मा
चाईबासा जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय के थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले बड़ा बाज़ार में एक युवक ने ज्वेलरी दूकान में चकमा देकर 60 हजार के तीन सोने की चैन लेकर फरार हो गया.
घटना मंगलवार शाम सात बजे की है. बताया जाता है कि युवक ग्राहक बनकर केडी मोहता ज्वेलर्स की दूकान पर पहुंचा था. उसने कहा की वह सोने चैन खरीदना चाहता है. बुजुर्ग दुकानदार उसे सोने की चैन दिखा रहा था. इसी दौरान मौका मिलते ही युवक सोने की तीन चैन उठाकर फरार हो गया. जबतक दुकानदार हंगामा मचाता वह पलभर में भरे बाज़ार में ओझल हो गया.
इधर, पुरा वाक्या दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पुरे मामले की तफ्तीश व सीसीटीवी फूटेज के आधार पर युवक की धर पकड़ में लगी हुई है.
Comments are closed.